मदार साहब की दरगाह पर सालाना उर्स में जियारत को पहुंचते देश-विदेश के जायरीन

मदार साहब की दरगाह पर सालाना उर्स में जियारत को पहुंचते देश-विदेश के जायरीन राहुल त्रिपाठी की रिपोर्ट हजरत सैयद बदीउद्दीन अहमद जिंदा शाह कुतुबुलमदार रजितालाअन्हो का सालाना उर्स मुबारक बुधवार से शुरू हो गया। दिन में दरगाह पर गलाफ पोशी हुई। गुरुवार को मदारुल आलमीन के आस्ताने पर कश्ती को ले जाया जाएगा। कश्ती को मलंग हजरात चौकों पर भी ले जाया जाता है। यह कश्ती हजरत जानेमन जन्नती रहमतुल्लाह अलैह की रवायत से जुड़ी है। तीन दिन तक चलने वाले उर्स का मुख्य कार्यक्रम गुरुवार कौ और शुक्रवार आयोजित किया जाएगा। उर्स में शिरकत करने कौ बुधवार शाम तक गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, दिल्ली, बिहार तथा यूपी के करीब ३० जिलों के जायरीन मकनपुर पहुंच गए हैं। हजारौं की तादाद में पहुंचे लौगौं के लिए ठहरने और खाने की व्यवस्था की गई है। जिंदा शाह मदार के नाम पर कई स्थानों पर लंगर की व्यवस्था है। उर्स में प्रमुख आकर्षण मदारी मलंगों की जमात का मकनपुर में ठिकाना बन गया है। देश के कोने-कोने से एक हजार मलंग (सन्यासी) मकनपुर पहुंच गए हैं। इनके ताजदार मासूम अली शाह मदारी मलंग हैं। उर्स में आने वाले जायरीन मदार साहब की दर...