गैर मुल्कों के मदार मुरीद, उर्स के मौके पर लगाएंगे आनलाइन अर्जी

 गैर मुल्कों के मदार मुरीद, उर्स के मौके पर लगाएंगे आनलाइन अर्जी






 पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, दुबई, अफगानिस्तान, जर्मनी, जापान में हैं मादार के मुरीद

तकनीक के माध्यम से दरगाह के दर्शन और अर्जी लगाने की प्रक्रिया वर्षों से जारी

राहुल त्रिपाठी

बिल्हौर। देश-दुनिया में सैय्यद बदीउद्दीन जिंदाशाह मदार के सालाना उर्स में सिर्फ देश ही नहीं बल्कि पूरे यूरेशिया के देशों में उनके चाहने वाले मुरीद रहते हैं। 

धार्मिक बीजा न मिलने, आर्थिक अड़चनों व अन्य समस्याओं के कारण जो भी जायरीन मदार की दरगाह नहीं पहुंच पाते वह अब आनलाइन अर्जी और दर्शन के लिए मोबाइल तकनीक से मकनपुर स्थित मदार साहब की दरगाह से जरूर जुड़कर दुआएं करते हैं।

बीते कई दशकों से मदार साहब पर शोध कर रहे फेयर कमेटी इंटर कालेज मकनपुर के प्रधानाचार्य सैय्यद मुक्तिदा हुसैन जाफरी ने बताया कि मदार साहब ने अपने जीवन काल में मानव सेवा में बहुत काम किया है वह मकनपुर से सीरिया तक कईबार पैदल ही आए और गए। इस कारण पूरे देश में ही नहीं बल्कि पाकिस्तान, बाग्लादेश, ईरान सहित खाड़ी के कई देशों में उनके कई चिल्ला यानि इबादत स्थल। इन चिल्लों में ही मदार पाक ने 40 दिन रुककर सूफी परंपरा के तहत कौमी एकता का पैगाम दिया। यह चिल्ले आज भी पूरे यूरेशिया में हैं जहां जायरीन इबादत के लिए उमड़ते हैं। 607 वर्षों में बहुत बदलाव हुए हैं, पहले पाकिस्तान के कई प्रांतों से हजारों की संख्या में लोग उर्स में आया करते थे, उन्होंने अपने बहन का निकाह पाकिस्तान में किया है, बीजा न मिलने के कारण उनके बहनोई, भतीजे आदि मकनपुर नहीं आ पाते, इसलिए वह आनलाइन तरीके से ही मदार पाक में अपनी अर्जी और इबादत करते हैं। सालाना उर्स में मदार साहब की अर्जी पाकिस्तान के साहीबाल, कराची, मुल्तान, पेशावर, हैदराबाद सिंध अब भी जायरीन आनलाइन तरीके से दरगाह से जुड़ते हैं, सोशल मीडिया का दौर है मदार पाक में अर्जी पर सात समुंदर पार से लोग लगा रहे हैंं। इसबार भी जो लोग उर्स में नहीं आ पाएंगे वह आनलाइन तकनीक से मदार साहब की चौखट पर अर्जी लगाएंगे।

-----------------------------------------

मदार साहब का आज से 607 वें उर्स का होगा आगाज

- ईशन नदी में डुबकी लगाकर, दरगाह पर माथा टेंकेगे लाखों जायरीन

- देश ही नहीं विदेश से भी बड़ी संख्या में जायरीनों के मकनपुर पहुंचने की उम्मीद

संवाद न्यूज एजेंसी

बिल्हौर। सैय्यद बदीउद्दीन जिंदाशाह मदार के 607 वें उर्स की तैयारियां इंतजामियां कमेटी ने पूरी कर ली है। रस्म अदायगी के साथ दरगाह में सालाना उर्स का आगाज होगा।

उर्स इंतजामियां कमेटी प्रमुख शानदार हुसैन जाफरी ने बताया कि कई हजार जायरीन मकनपुर पहुंच चुके हैं, कमेटी ने भरकश प्रयास कर इंतजाम पूरे किए हैं। रात्रि प्रकाश, पेयजल सहित स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जिला प्रशासन के द्वारा उचित इंतजाम किए गए हैं। अरौल, बिल्हौर, विषधन और ठठिया-कन्नौज की ओर से आने वाले वाहनों के लिएअलग-अलग पार्किंग प्रबंध किए गए हैं। इसके साथ ही मोबाइल टायलेट के प्रबंध भी किए गए हैं। उर्स में ईशन नदी में स्नान का विशेष महत्व हैं, इसलिए जिला प्रशासन ने नदी मेंपानी छोड़े जाने की गुजारिश की गई थी, अभी तक बेहद कम पानी ही पहुंच सका है। ऐसे में गुश्ल आदि की रस्म अदायगी में जायरीनों को समस्या आ सकती है। ग्राम प्रधान मजाहिर हुसैन जाफरी ने बताया कि उर्स के मौके पर मकनपुर में अतिरिक्त 20 सफाई कर्मियों की तैनाती की गई है, अधिकारियों ने दावा किया है कि यदि जरूरत हुई तो नगर पालिका बिल्हौर और नगर पंचायत शिवराजपुर के कर्मियों को भी उर्स के दौरान तैनात किया जाएगा। उधर इंसपेक्टर अरौल प्रेम चंद्र ने बताया कि उर्स के मद्देनजर अतिरिक्त सुरक्षा व्यस्था की गई है। अराजकता करने वालों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। दमकल की गाड़ियों काे भी उर्स मेला क्षेत्र में तैनात किया गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दुनिया का भ्रमण कर मकनपुर में ठहरे जिंदा शाह मदार

मकनपुर शरीफ में मलंगों की रुहानी तस्वीरे

मकनपुर मदार के मेला में कब सम्मान पाएगी अबला