मदार साहब का 606 वां उर्स आज से, देश-विदेश से आएंगे जायरीन

मकनपुर स्थित सैयद बद्दीउद्दीन जिंदाशाह मदार उर्स 2022

 मदार की दरगाह पर चादरपोशी, माथा टेकने के साथ ही होगी विविध रस्म अदायगी

 अमेरिका, अफ्रीका, ब्रिटेन, ईरान से कई जायरीनों की मकनपुर पहुंचने की उम्मीद 

बिल्हौर। क्षेत्र के मकनपुर स्थित सैयद बद्दीउद्दीन जिंदाशाह मदार के 606 वें उर्स के मौके पर उर्स इंतजाम‌ियां कमेटी द्वारा साफ-सफाई और अन्य बुनियादी सुविधाओं के समुचित प्रबंध न होने से उर्स मेला क्षेत्र में आने वाले मलंगों, जायरीनों और दर्शनार्थियों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ सकती हैं। आज से आरंभ हो रहे उर्स तीन लाख से अधिक लोगों के पहुंचने की उम्मीद स्थानीय लोगों द्वारा जताई जा रही है। जिसके लिए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम का भी दावा किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार क्षेत्र के मकनपुर स्थित विश्व प्रसिद्ध मदार साहब की दरगाह पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 10 दिसंबर से 12 दिसंबर 2022 तक सालाना उर्स आयोजित किया जा रहा है। जिसमें पूरे देश से मदार साहबकी सूफी परंपरा को आगे बढ़ा रहे मलंग और उनके चेलों के आने की उम्मीद है। कई मलंगों ने मकनपुर उर्स के मौके पर अपना डेरा भी जाम लिया है। मलंगों के दर्शन और विविध रस्म अदायगी के लिए हजारों की संख्या में लोग यहां पहुंचेगे, लेकिन उर्स इंतजामियां कमेटी द्वारा अस्थाई शौचालय, रात्रि में रुकने के लिए अस्थाई रैन बसेरा सहित मुख्य रास्तों पर समुचित प्रबंध नहीं किए गए हैं। साथ ही एसीपी आलोक कुमार के निर्देश पर दरगाह को जाने वाले मांर्गों पर अतिक्रमण कर सजी दुकानों को भी नहीं हटाया गया है, जिससे समस्या चादरपोशी और माथा टेकने दरगाह आने वाले जायरीनों को दिक्कतें उठानी पड़ सकती है। उर्स इंतजामियां कमेटी के सदस्य शानदार हुसैन जाफरी ने बताया कि उर्स मेला क्षेत्र में सभी प्रकार की व्यवस्थाएं उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पूर्ण कर ली गई हैं। सुरक्षा के मद्देनजर दरगाह में 16 कैमरे लगाए गए हैं, जगह-जगह अस्थाई शौचालयों का भी निर्माण कराया गया है। ग्राम प्रधान मजाहिर हुसैन जाफरी द्वारा साफ-सफाई के लिए 25 सफाई कर्मियों को प्रमुख स्थानों पर तैनात किया गया है। अमेरिका, बिट्रेन, अफ्रीका, ईरान के कई जायरीन उनके संपर्क में हैं जिनके उर्स में आने की उम्मीद है। वहीं उर्स आते ही मकनपुर और दरगाह में हाजिरी देने वाले जायरीनों को तांता लगने लगा है। दूर-दूर से आ रहे जायरीन अपने बच्चों को मुंडन, अन्नप्राशन, कर्ण छेदन सहित कई प्रकार के संस्कार भी मदार साहब की दरगाह में करा रहे हैं।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दुनिया का भ्रमण कर मकनपुर में ठहरे जिंदा शाह मदार

मकनपुर शरीफ में मलंगों की रुहानी तस्वीरे

मकनपुर मदार के मेला में कब सम्मान पाएगी अबला