बद्दउद्दीन जिंदाशाह मदार के उर्स की तैयारियां जोरों पर
मकनपुर मेले में का क्षेत्रीय विधायक ने किया औपचारिक समापन
मुंडन के लिए मकनपुर में पड़ेगा टिन शेड
राहुल त्रिपाठी की रिपोर्ट
एतिहासिक बद्दउद्दीन जिंदाशाह मदार की दरगाह पर संस्कार कराने के लिए आने वाले लोगों की सहूलियत के लिए जल्द ही टिन शेड डलवाया जाएगा। इसके साथ ही मकनपुर आने वाले सभी संपर्क मार्गों को भी दुरुस्त किया जाएगा। मेला पहुंचीं क्षेत्रीय विधायक और राज्यमंत्री ने मेला कमेटी सदस्यों को सम्मानित कर कई घोषणाएं कीं।
रविवार को मकनपुर मेला पहुंची बिल्हौर विधानसभा की विधायक और प्रदेश सरकार में मंत्री अरुणा कोरी ने रश्म अदायगी कर उपजिलाधिकारी
, तहसीदार और मेला कमेटी को सफल आयोजन पर बधाई दी। साथ ही माघ पूर्णिमा २२ फरवरी को लखनऊ में व्यस्त होने के कारण उन्होंने मकनपुर मेला कमेटी हाल से रविवार को ही औपचारिक रूप से मेला समापन की घोषणा कर दी। अरुणा कोरी ने एतिहासिक पंरपरा को बनाए रखने के लिए मुंडन स्थल पर टिन शेड डलवाने और कई स्थानीय मार्गों को पक्का कराने की घोषणा की। मेला अध्यक्ष, मेला सचिव और मेला कमेटी की ओर से अरुणा कोरी को कई प्रतीक चिंह भेट किए गए। इस दौरान बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम के तहत जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें छात्राओं को पढ़ाने लिखाने के लिए कलाकारों ने दर्शकों को संदेश दिए। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में मेला दर्शक और क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे। उधर अधिकारिया और जनप्रतिनिधियों ने २५ फरवरी से शुरू होने वाले सालाना उर्स के लिए हर संभव मदद का भरोसा भी मेला कमेटी और क्षेत्रीय लोगों को दिया।
रविवार को मकनपुर मेला पहुंची बिल्हौर विधानसभा की विधायक और प्रदेश सरकार में मंत्री अरुणा कोरी ने रश्म अदायगी कर उपजिलाधिकारी
, तहसीदार और मेला कमेटी को सफल आयोजन पर बधाई दी। साथ ही माघ पूर्णिमा २२ फरवरी को लखनऊ में व्यस्त होने के कारण उन्होंने मकनपुर मेला कमेटी हाल से रविवार को ही औपचारिक रूप से मेला समापन की घोषणा कर दी। अरुणा कोरी ने एतिहासिक पंरपरा को बनाए रखने के लिए मुंडन स्थल पर टिन शेड डलवाने और कई स्थानीय मार्गों को पक्का कराने की घोषणा की। मेला अध्यक्ष, मेला सचिव और मेला कमेटी की ओर से अरुणा कोरी को कई प्रतीक चिंह भेट किए गए। इस दौरान बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम के तहत जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें छात्राओं को पढ़ाने लिखाने के लिए कलाकारों ने दर्शकों को संदेश दिए। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में मेला दर्शक और क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे। उधर अधिकारिया और जनप्रतिनिधियों ने २५ फरवरी से शुरू होने वाले सालाना उर्स के लिए हर संभव मदद का भरोसा भी मेला कमेटी और क्षेत्रीय लोगों को दिया।
टिप्पणियाँ