2022 में नहीं लगेगा मकनपुर मेला
राहुल त्रिपाठी बिल्हौर उत्तर भारत का सबसे बड़ा घोड़ों का मेला मकनपुर पर इस बार भी नहीं होगा। उप जिलाधिकारी बिल्हौर ने क्षेत्र में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण और आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मकनपुर मेला न लगाने का निर्णय लिया है। मकनपुर स्थित मदार साहब की दरगाह इसके बाद से लगातार मेला कमेटी के सदस्यों में मायूसी छाई हुई है, वहीं कई मेला कमेटी के सदस्यों ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप देखते हुए इस निर्णय को सही बताया है। "बीते वर्ष 2021 में कोरोना के कारण नहीं लगा था मेला और उर्स" उप जिलाधिकारी बिल्हौर लक्ष्मी एन ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मरीजों और तीसरे चरण में बिल्हौर में 20 फरवरी को होने वाले मतदान को देखते हुए मकनपुर मेला न कराने का निर्णय लिया गया है। 2020 में मकनपुर मेला में उमड़े जायरीन मेला कमेटी के सदस्यों के साथ हुई बैठक में इसका निर्णय लिया गया है। मेला कमेटी के द्वारा कई सदस्यों द्वारा इसबार मेरा लगवाने का प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन चिकित्सकों की सलाह और मुख्य चिकित्सा अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर इस बार भी मेला नहीं लगेगा। ...